आज खेला जाएगा IPL 2020 का पहला डबल हैडर, जानें किसका पलड़ा भारी

IPL – आईपीएल 2020 में इस टूर्नामेंट का तेरहवाँ सीजन खेला जा रहा है जो कि कोरोनावायरस के चलते हैं इस बार भारत से UAE में शिफ्ट हुआ। 19 सितंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में अब तक हर दिन एक एक मुकाबले ही हुए हैं पर अब से हर शनिवार और रविवार 2 मुकाबले यानी डबल हेडर (Double Header) मैच खेले जाएंगे।

विराट बनाम स्मिथ

शनिवार 3 अक्टूबर को पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सामने उतरेगी यह मैच 3:30 बजे से अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा की कड़ी धूप में खेला जाने वाला पहला मुकाबले में कौन भारी पड़ता है।

IPL 2020 : प्लेयर्स ने नहीं, दर्शकों ने बनाया रिकॉर्ड

टूर्नामेंट में स्थिति की बात करें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु पिछले मैच में सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हरा चुकी है और अभी प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर काबिज है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने हथियार डाल दिए थे, पर पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरु से एक पायदान ऊपर है।

दूसरा मुकाबला

आज होने वाले दूसरे मुकाबले की बात करें तो इसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) युवा कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल से भिड़ेगी। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली और कोलकाता दोनों चार-चार अंक लेकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं।

ये हैं IPL के अब तक के तीन सबसे रोमांचक खिताबी मुकाबले

जहां एक और दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दोनों मैच जीतकर तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने हारी वहीं दिनेश कार्तिक की टीम पहला मुकाबला हारने के बाद अगले दोनों मुकाबले जीती है। देखना दिलचस्प होगा कि दिनेश कार्तिक अपना विजय रथ बरकरार रख पाते हैं या श्रेयस अय्यर फिर से जीत कर लय पकड़ने की कोशिश करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *