Corona Death Data missing: कानपुर के निजी अस्पतालों ने छिपाया मौतों का आंकड़ा, कोरोना की दूसरी लहर में 500 मौतों का रिकॉर्ड नदारद

Corona Death Data missing

Corona Death Data missing: ये हर कोई जानता है कि दूसरी लहर में कोरोना (Corona) ने किस कदर कहर बरपाया था। कोरोना काल में मौतों के बढ़ते ग्राफ का दौर हर कोई देख चुका है। अब इन मौतों का डेट ऑडिट किया जा रहा है। GSVM मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में हुई मौतों का डेट ऑडिट पूरा कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है, लेकिन शहर और आसपास के जिलों के निजी अस्पतालों में हुई मौतों का रिकॉर्ड अभी तक मेडिकल कॉलेज को नहीं भेजा गया है। सूत्रों की मानें तो करीब 500 से ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड अभी भी गायब है।

Corona Death Data missing

Corona Death Data missing: निजी अस्पतालों में छिपाया गया मौत का आंकड़ा

निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में मौतों के आकड़ों पर जमकर पर्दा डाला गया है। जब मौतों के आकड़े को लेकर दस्तावेज सामने आए तो सारे राज पर्दाफाश हो गए। परत दर परत खुलती चली गई।

ये भी पढ़ें- BJP Mission 2022: मिशन 2022 के लिए बीजेपी ने कसी कमर, यूपी के सांसदों को मिली जिम्मेदारी

अब एक बार फिर से यह बात सामने आई है की दूसरी लहर में मेडिकल कॉलेज में डेथ ऑडिट पूरा कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है, लेकिन शहर और आसपास के जिलों में निजी अस्पतालों में हुई मौतों का रिकॉर्ड अभी तक मेडिकल कॉलेज को नहीं भेजा गया है।

Corona Death Data missing: कोरोना काल में हुए 500 मौतों का नहीं मिला अब तक रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक छिपाये गए मौत के आकड़े करीब 500 बताई जाती हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को कोरोना से मौतों के डेथ ऑडिट की जिम्मेदारी बीते साल दिया गयी थी। पहली लहर की डेथ ऑडिट पूरी हो चुकी है लेकिन दूसरी लहर में मौतों की संख्या सबसे ज्यादा रही।

दूसरी लहर के खत्म हुए दो महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक नर्सिंग होम संचालकों ने मेडिकल कॉलेज को मौतों का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया है। इनमें शहर समेत कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव और फर्रुखबाद के निजी अस्पतालों में 500 के आसपास मौतों का रिकॉर्ड नहीं दिया गया।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *