BJP Mission 2022: मिशन 2022 के लिए बीजेपी ने कसी कमर, यूपी के सांसदों को मिली जिम्मेदारी

BJP Mission 2022

BJP Mission 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में जीत के लिए BJP ने तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी ने यूपी के सांसदों के कंधों पर Mission 2022 फतह करने की जिम्मेदारी डाली है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के जिन सांसदों को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है, उन्हें संसद के मानसून सत्र (monsoon session) के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के साथ ही कम से कम दो से तीन लोकसभा क्षेत्रों (three Lok Sabha constituencies) में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकालनी है।

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : चुनाव से पहले योगी का बड़ा दांव, 58 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में मिलेगी नौकरी, जानिये किन शर्तों पर मिलेगी नौकरी

बैठक में सांसदों को आगरे का पेठा देते हुए नसीहत भी दी गई कि आपसी कड़वाहट और मनमुटाव भूलकर संगठन के लिए एकजुट हो जाए। माना जा रहा है पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जीत की राह में दिख रही दरारों को भरने का काम शुरू कर दिया है।

BJP Mission 2022: आशीर्वाद यात्रा में जनता की समसस्याओं के समाधान के निर्देश

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President J.P. Nadda) ने सभी नए मंत्रियों और पार्टी के सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, शहरों के साथ गांवों में भी आशीर्वाद यात्राएं निकालें।

खुली जीप में जनता के बीच में जाएं उनसे संवाद करें और उनकी समस्याओं को सुने और हल करें। इसके अलावा राज्य की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां भी जनता तक पहुंचाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों से चर्चा करें और उन्हें सरकार के नए कानून और योजनाओं की जानकारी भी दें।

BJP Mission 2022: सभी सांसदों की जिम्मेदारी, जनता को वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए करें प्रेरित

केंद्रीय मंत्रिमंडल में सात नए मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें तीन अनुसूचित जाति, तीन पिछड़ा वर्ग और एक सवर्ण समाज से हैं। इन सभी की आशीर्वाद यात्रा से पार्टी इनसे जुड़े समाज-वर्ग को फिर याद दिलाना चाहती है कि वह भाजपा सरकार की प्राथमिकता में हैं।

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने अपने पहले प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान, जानिए किसे मिला टिकट

यह प्रयास भावनात्मक रूप से समाज को मजबूती से जोड़ने का माना जा रहा है। इसके अलावा सभी सांसदों से कहा गया है कि कोरोना टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। वैक्सीन सेंटरों पर जाएं और खास तौर पर क्षेत्र की जनता को दूसरी डोज के लिए प्रेरित करें।

BJP Mission 2022: सांसदों को साढ़े चार साल में योगी सरकार के कामों की बुकलेट दी गई

पहले दिन 27 जुलाई को कानपुर-बुंदेलखंड, पश्चिम व ब्रज क्षेत्र के सांसदों को जबकि गुरुवार 29 जुलाई को अवध, काशी और गोरखपुर के सांसदों को बुलाया गया है।

बैठक में सभी सांसदों को साढ़े चार साल में राज्य की योगी सरकार द्वारा किए गए कामों की इरादे नेक, काम अनेक नाम से एक बुकलेट भी दी गई। भाजपा ने बुकलेट में बताया है कि कोरोना काल में किस तरह गरीबों को मुफ्त राशन देकर केंद्र और राज्य सरकार ने उनकी मुश्किलें कम की है।

विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए जहां बीजेपी ने सांसदों को अलग-अलग महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौपी हैं तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पहले प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब देखना होगा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 को जीतने के लिए कौन सा दांव खेलेंगी।

सियासी गलियारों में इन दिनों गहमागहमी तेज हो गई है। इंतजार है तो बस हर पार्टी की तरफ से चलने वाली चालों का। शह और मात की इस लड़ाई में किसकी होगी जीत और कौन होगा 2022 का सिकंदर कहना मुश्किल  है।

उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और शासनादेश को जानने के लिए यहं क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *