Adhaar card : घर बैठे जानें, आपके Adhaar से कितने लोगों ने सिम कार्ड लिया है

adhaar card

Adhaar card : सिम कार्ड खरीदने के लिए Adhaar card कितना जरूरी है ये हम सभी जानते हैं।  2018 में टेलिक़ॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (telecom authority of india) ने नियमों सें ढिलाई करते हुए एक आदमी को एक से अधिक मोबाइल कनेक्शन लेने की परमीशन दे दी थी । जिसके तहत ट्राई ने एक आदमी के लिए 1 कनेक्शन से बढ़ा कर 18 कनेक्शन कर दिया था।

Adhaar card पर एक आदमी 18 सिमकार्ड ले सकते हैं

इस नियम में के तहत 9 सिमकार्ड मोबाइल फोन में इस्तेमाल या उन उपकरणों में उपयोग करने के लिए किया जा सकता है जिनस में उनके लिए स्लॉट होगा। अन्य 9 सिमकार्ड मशीन से मशीन संचार (M2M संचार) के लिए खरीदे जा सकते हैं। हाला कि इससे पहले एक आधार कार्ड से नौ सिम कार्ड ही खरीद कर सकते थे।

ये भी पढ़ें-

UP Teacher Recrutment 2021 : UP में 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

Tech news : Reliance की 44वीं AGM में सस्ते 5G सर्विस समेत हो सकते हैं बड़े ऐलान

2019 में टेलिक़ॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAF-COP) पोर्टल विकसित किया जिससे ग्राहकों की सहायता की जा सके। जिससे उनके नाम पर लिए गए मोबाइल कनेक्शन की संख्या की जांच की जा सके। अगर आपको पता लगाना है कि आपके आधार (Adhaar card) से कितने मोबाइल  कनेक्शन लिए गए हैं ये घर बैठे ही पता कर सकते हैं। उसके लिए नीचे दिए गए विवरण को ध्यान से पढ़ें।

  1. सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर Get Aadhaar पर क्लिक करें।
  2. अब Download Aadhaar पर क्लिक करें। फिर View More ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. Aadhaar Online Service पर जाकर Aadhaar Authentication History पर जाएं।
  4. इसके बाद Where can a resident check his/her Aadhaar Authentication history पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  5. अब नया पेज खुलेगा, यहां आधार नंबर डालें और कैप्चा एंटर करके सेंड OTP पर क्लिक करें।
  6. अब नीचे आएंगे तो Authentication Type पर All को सलेक्ट करें।
  7. इसके नीचे आपको कब से कब तक देखना है तारीख डाल सकते हैं। फिर ठीक नीचे आपको कितने रिकॉर्ड देखने हैं एंटर करें।
  8. ओटीपी डालकर वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें। अब आपके सामने नया इंटरफेस खुलेगा। यहां से आप डिटेल्स देख सकते हैं।

आपके Adhaar से कितने लोगों ने सिम कार्ड लिया है जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *