UP Teacher Recrutment 2021 : UP में 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

UP Teacher Recruitment 2021

UP Teacher Recruitment 2021 : शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन (U P Secondary Education Service Selection) बोर्ड बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक चयन बोर्ड ने टीजीटी और पीजीटी की लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। TGT की परीक्षा (UP Teacher Recruitment 2021) की 17 और 18 अगस्त 2021 को तय की गई है। बोर्ड ने ने परीक्षा का नोटिफिकेशन अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

ये भी पढ़ें-

CRPF Recruitment 2021 : CRPF में असिस्टेंट कमांडेट के पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

up assembly election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव में सपा जीतेगी 300 से ज्यादा सीटें, 40- 50 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी – राम गोपाल यादव का दाव

UP Teacher Recruitment 2021 job Notification

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संजय सिंह और अन्य लोगों के द्वारा दायर की गई याचिका में 26 अगस्त 2020 को तदर्थ शिक्षकों को भी शामिल करने का आदेश दिया था। इसके बाद टीजीटी के 12603 व पीजीटी के 2595 पदों (UP Teacher Recruitment 2021)  के सापेक्ष 15 मार्च 2021 को विज्ञापन निकाला गया था। इन पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 20 मई 2021 तक ऑनलाइन आवदेन कर सकते है।

UP Teacher Recruitment 2021 TGT PGT परीक्षा 17,18 अगस्त को

UP TGT के 12603 और PGT के 2595 पदों के लिए लगभग 12 लाख (UP Teacher Recruitment 2021)  से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। कोरोना काल में इतनी ज्यादा संख्या में लोगों की एक साथ परीक्षा कराना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के लिए चुनौती से कम नहीं है। देखना होगा कि चयन बोर्ड कोरोना नियमों का पालन करते हुए कैसे इतनी अधिक संख्या में लोगों की परीक्षआ करा पाता है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा की सारी तैयारियां शुरू कर चुका है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *