Tech news : Reliance की 44वीं AGM में सस्ते 5G सर्विस समेत हो सकते हैं बड़े ऐलान

Tech news

Tech news : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आज गुरुवार को होगी। RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के द्वारा बैठक में कई बड़ी घोषणाओं के ऐलान करने की संभावना है इस बैठक को लाइव कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आप देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

CRPF Recruitment 2021 : CRPF में असिस्टेंट कमांडेट के पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

CRPF Recruitment 2021 : CRPF में असिस्टेंट कमांडेट के पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

Tech news – इन घोषणाओं का हो सकता है ऐलान

RIL की बैठक में देश में jio के 5G नेटवर्क के रोलआउट का ऐलान किया जा सकता है। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तरफ से देश को सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन का उपभोक्ताओं का तोहफा दिया जा सकता है, जिसे Reliance jio ने Google के साथ मिलकर तैयार किया है।

बता दें कि डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स (Dot) की तरफ से पहले ही देश में 5G ट्रायल की मंजूरी दे दी गई है। Jio के दावे के मुताबिक Jio की 5G सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी है। जिसकी टेस्टिंग मुंबई में शुरू हो गई है। Jio भारत में intel के साथ मिलकर 5G सर्विस को रोलआउट करेगा।

2021 के मध्य तक 5G सर्विस (Tech news) का रोलआउट

Jio, 4G सर्विस के मामले में सबसे आगे है। वहीं jio 5G सर्विस में भी खुद के आगे रहने का दावा कर रहा है। Reliance के मुताबिक साल 2021 के मध्य तक कंपनी 5G सर्विस को रोलआउट कर सकती है। Jio ने Qualcomm की साझेदारी के साथ 5G ट्रायल रन में 1Gbps की टॉप स्पीड हासिल की थी।

Tech news – Jio Book Laptop, Jio Book की लॉन्चिंग की उम्मीद

बता दें कि पिछले साल की RIL बैठक में सस्ते 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान किया गया था। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन होगा। Reliance jio के 5G स्मार्टफोन को Google की मदद से बनाया जा रहा है।

Jio फोन में कस्टम एंड्राइड (custom android) या एंड्राइड वन ऑपरेटिंग सिस्टम (Android One Operating System) दिया जा सकता है। कुछ लीक रिपोर्ट्स में Jio Book Laptop और Jio Book की लॉन्चिंग की उम्मीद जा रही है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *