UP में कोरोना के 1924 नए मामले, आंकड़ा 50 हजार पार

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश (UP) में COVID-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 1924 नए करोना संग्रमित पाये गए। राज्य में दो बार ऐसा हुआ है जब CORONA के नए मामलों की संख्या दो हजार को पार कर गई। इससे पहले रविवार को 2250 नए मरीज मिले थे। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सबसे ज्यादा सख्या है।

बीते 16 जुलाई को 2083 मरीज पाये गए थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 51,323 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 47 और लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना वायरस ने कुल 1193 लोगों की जान ले चुका है। वहीं 30831 मरीज अभी तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 19137 हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नमूनों की जांच का दायरा बढ़ा तो संक्रमित मरीजों की संख्या में डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक जून को प्रदेश में 8011 सैंपल की जांच हुई थी तब इनमें 296 CORONA POSITIVE निकले थे, यानी जितने लोगों के नमूनों की जांच हुई उनमें से 3.6 फीसद लोगों में संक्रमण पाया गया।

अब 19 जुलाई को प्रदेश में 44,123 नमूनों की जांच हुई तो इसमें से 2250 लोग कोरोना पाजिटिव निकले। यानी जितने लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ उसमें से पांच फीसदी संक्रमित निकले।

वहीं जांच की रफ्तार जब तेज हुई तो संक्रमित लोगों की संख्या में डेढ़ प्रतिशत का उछाल आया। राज्य में अब तक 15 लाख 13 हजार 827 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *