US की WHO से नाराजगी जारी, ट्रंप सरकार ने उठाया एक और कदम

कोरोना महामारी की शुरूआत से ही अमेरिका (America) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के बीच जारी तनाव और बढ़ गई है। कोविड-19 (Covid-19) को लेकर अमेरिका और WHO के बीच रिश्तों में पहले ही तल्खी देखी गई थी, लेकिन अब अमेरिका ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के निर्माण और वितरण के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से अमेरिका पूरी तरह से खुद को अलग रखेगा, क्योंकि ये काम WHO के सहयोग से हो रहा है।

आपको बता दें इस बारे में US स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टैगस ने कहा कि अमेरिका WHO से सम्मानजनक तरीके से अलग होने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा रहा है। अमेरिका अपने संसाधनों को योजनाबद्ध तरीके से वित्त वर्ष 2020 की बची हुई धन राशि को फिर से जमा करेगा, जिससे संयुक्त राष्ट्र के अन्य आकलन का आंशिक भुगतान करने के लिए WHO के योगदान का मुल्यांकन हो सके।

इसके साथ ही अमेरिका की ओर से WHO पर टिप्पणी करते हुए ये भी कहा गया कि WHO ना केवल कोरोना वायरस से निपटने में नाकाम रहा है, बल्की बीते के कुछ दशकों में अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में नाकाम रहा है। यहां तक की WHO पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी इस कदर हावी हो चुकी है कि WHO अपनी स्वतंत्रता खोता जा रहा है, और समय को देखते हुए किए जाने वाले सुधारों और बदलाव को भी स्वीकार करने से इनकार कर रहा है।

आपको बता दें इससे पहले अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा था कि WHO ने चीन के साथ मिलकर कोविड-19 से जुड़ी जरूरी जानकारी छुपाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *