LAC पर तनाव के बीच चीन ने जाहिर की राजनाथ सिंह से मिलने की इच्छा

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिती बनी हुई है। ऐसे में खबर है कि रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से चीन के रक्षा मंत्री वे फेंग ने मुलाकात की इच्छा जाहिर की है। दरअसल मॉस्को (Moscow) में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह इस वक्त रूस (Russia) दैरे पर हैं। चीनी समकक्ष वे फेंग भी इस वक्त मॉस्को में ही मौजूद हैं।

चीन के रक्षा मंत्री वे फेंग ने तब अपने भारतीय समकक्ष से मिलने की इच्छा जाहिर की है जब पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बीते कई महीनों से तनाव जारी है, और दोनों ही दोशों की सेनाए आपने-सामने डटी हैं। ऐसे में चीनी रक्षा मंत्री का राजनाथ सिंह से मिलने की इच्छा जतना इस बात का संकेत देता है कि चीन भी इस समस्या का हल बातचीत से निकालना चाहता है। हालांकि इससे पहले दोनो देशों के बीच सैन्य कमांडर स्तर की कई बैठकें हो चुकी है, लेकिन अबतक इस समस्या का कोई कारगर हल नहीं निकल पाया है।

इससे पहले बीते गुरूवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगु के साथ मुलाकात की थी। इस बात की जानकारी खुद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी थी। राजनाथ सिंह ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि रूसी समकक्ष के साथ उनकी मुलाकात बेहतरीन और शानदार थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *