क्यों ट्रंप ने अगले प्रेसीडेंशियल डिबेट को समय की बर्बादी बताया

American President Election: कोरोना महामारी से सबसे अधिक कोई देश परेशान है तो वह अमेरिका है। इस शक्तिशाली देश और दुनिया के सबसे ताकतवर है राष्ट्रपति भी इस वायरस से संक्रमित हो गए। इस महामारी के बीच अमेरिका में नवंबर महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। वहीं वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) एक बार फिर से रिपब्लिकन की ओर से उम्मीदवार हैं। चुनाव के मद्देनजर प्रेसिडेंशियल डिबेट भी शुरू हो चुका है। पहले प्रेसीडेंशियल डिबेट (Presidential Debate) में ट्रंप ने बड़ी सख्ती के साथ अपने प्रतिद्वंदी जो बिडेन (Jo Biden) को शट अप कहा था।

आपको बता दें कि अमेरिकी चुनाव के लिए दूसरा प्रेसिडेंशियल डिबेट 15 अक्टूबर को होना है। संभावना है कि यह डिबेट वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसका मुख्य कारण है डोनाल्ड ट्रंप का हाल ही में कोरोना संक्रमित पाया जाना। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने समय की बर्बादी बताया।

फॉक्स बिजनेस न्यूज़ से टेलीफोन माध्यम से हुए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर डिबेट वर्चुअल माध्यम से हुई तो मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा। बता दें कि सोमवार को ही ट्रंप अस्पताल से व्हाइट हाउस आए हैं।जिसके बाद वह quarantine हैं।

व्हाइट हाउस में संक्रमण की बात करें तो आधे दर्जन से ज्यादा कर्मचारी इस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं।यहां तक कि इस डिबेट में ट्रंप की मदद करने वाले न्यूजर्सी के पूर्व राज्यपाल कृष क्रिस्टी और ट्रंप के इस चुनावी अभियान के मैनेजर बिल स्टीफेन भी संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप इस डिबेट में कुछ खास अच्छा नहीं करने वाले हैं। जिसकी वजह से वह यह सब बात कहते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार अमेरिका के 1 राष्ट्रपति चुनाव में 3 प्रेसिडेंशियल डिबेट आयोजित की जाएगी। जिसमें से पहले डिबेट में ट्रंप और जो बिडेन ने अच्छी भागीदारी निभाई थी। वहीं दूसरी डिबेट होने से पहले यह सारी बातें सामने आ रही हैं। तीसरी डिबेट की तारीख़ अभी नहीं बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *