UPSSSC जूनियर असिस्टेंट का इंटरव्यू टला, जानें क्या है नई तारीख

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने इंटरव्यू की परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने जूनियर सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के टाइपिंग की परीक्षा को क्वालीफाई कर लिया था उन कैंडिडेट्स का इंटरव्यू (Interview) होना अभी बाकी है जिसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है। बता दें पहले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू 4 दिनों तक का ही था लेकिन अब ये 6 दिनों में पूरा किया जाएगा।

आयोग की माने तो यूपीएसएसएससी ने इंटरव्यू के शेड्यूल में बदलाव आयोग कार्यालय के कैम्पस में स्थान की कमी को देखते हुए किया है। आयोग का ये भी कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। जिससे सोशल डिस्टेंशिंग को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके।

बता दें बीते 28 अगस्त को हुई आयोग की बैठक में इंटरव्यू के शेड्यूल्ड में बदलाव करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद आयोग ने 30 अगस्त को एक नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से इंटरव्यू परिक्षा के नए शेड्यूल्ड की तारीख को डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें आयोग की ओर से जारी की गई नई तारीखो के मुताबिक जो इंटरव्यू परीक्षा 01 सितम्बर से 04 सितम्बर तक चलने वाली थी उसमें बदलाव किया गया है अब इंटरव्यू की ये परीक्षा 15 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी।

आयोग ने ये भी कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी कोरोना वायरस की वजह से रिशेड्यूल्ड हुए नए डेट्स पर इंटरव्यू के लिए नहीं उपस्थित हो पा रहा है तो वो आयोग के ई-मेल [email protected] पर मेल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *