देश को आत्मनिर्भर बनाना है, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को देनी होगी मजबूती- भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने कहा है कि हमें देश को आत्मनिर्भर (Self dependent) बनाने के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural economy) को मजबूती देने की जरूरत है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छत्तीसगढ़ और महाकोशल प्रांत की राज्‍य ईकाई की बैठक को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि देश को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सर्वत्र प्रयत्न हो रहे हैं। देश को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए देशवासियों में स्वदेशी के प्रति स्वाभिमान का भाव जगा है। इसके लिए कुटीर उद्योगों की गुणवत्ता पर भी बल देने की जरूरत है।

संघ प्रमुख ने कहा कि भारत की जलवायु, मिट्टी, मान्यताएं, परंपराएं और सामर्थ्य इतना है कि यदि हम सब संकल्प लें तो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कठिनाई नहीं आएगी। देश को आत्मनिर्भर बनने के लिए एक व्यक्ति और एक संगठन के नाते हमारी जो जिम्मेदारी है उसका हम पालन करेंगे। देश को आत्मनिर्भर बनाने में सामूहिक जीवन में जरूरी बातों को अंगीकार करना मददगार रहेगा। संघ प्रमुख ने कहा कि यदि हम ऐसा करते हैं तो देश एकबार फ‍िर से उठ खड़ा होगा जिससे दुनिया को सही दिशा में चलने की प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *