कोरोना मुक्त न्यूजीलैंड में वायरस की हुई वापसी

कोरोना मुक्त हो चुके न्यूजीलैंड (new-zealand) में वायरस (virus) ने फिर से दस्तक दे दी है। बता दें बीते 24 घंटों में कोरोना के 13 नए केस की पुष्टी हुई है जिसके बाद न्यूजीलैंड में कुल कोरोना वायरस (corona virus) के केस 69 हो गए हैं। मई में ही न्यूजीलैंड ने पूरी तरह से कोरोना मुक्त (corona free) होने की घोषित कर दी थी। लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के मामले देखे जा रहे हैं।

कोरोना के नए केस की हो रही पुष्टी के बाद देश में आम चुनाव (election) को अगले चार हफ्ते तक के लिए टाल दिया गया है।

सूत्रों की माने तो कोरोना के सभी नए केस ऑकलैंड में एक क्लस्टर से जुड़ रहे हैं जहां से कोरोना का संक्रमण न्यूजीलैंज में फिर से शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक बच्चा इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड आया था। पहले वो कोरोना नेगेटिव पाया गया था, लेकिन 14 दिन के क्वॉरंटीन पीरियड के 12वें दिन वो कोरोना पॉजिटिव हो गया। जिसके बाद न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1271 हो गई है। इनमें से 69 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने ऑकलैंड क्षेत्र में एलर्ट 3 लॉकडाउन और बाकी अन्य जगहों पर एलर्ट 2 घोषित कर 26 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *