ऑस्ट्रेलियाई लोगों को लिखा रानी का पत्र 2085 में पढ़ा जायेगा

सिडनी: दिवंगत ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा ऑस्ट्रेलियाई लोगों को लिखा गया गुप्त पत्र सामने आया है, लेकिन इसे अगले 6 दशकों तक नहीं खोला जा सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार ब्रिटिश राजगद्दी पर विराजमान महारानी या राजा ऑस्ट्रेलिया के राज्य के मुखिया भी हैं और ये ज़िम्मेदारी पिछले 70 वर्षों से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय निभा रही थीं।

अपने 70 साल के शासनकाल के दौरान ग्रेट ब्रिटेन की रानी ने 16 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और 1986 में ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा के अवसर पर रानी ने सिडनी के लोगों को एक पत्र लिखा। महारानी के इस पात्र को सिडनी में क्वीन विक्टोरिया बिल्डिंग में संरक्षित किया गया था।

ग्रेट ब्रिटेन की दिवंगत महारानी की ओर से पत्र लिखा गया था कि ‘वर्ष 2085 में यह पत्र खोला जाएगा और फिर मेरा संदेश सिडनी के लोगों तक पहुंचाया जाएगा’ और इस पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के हस्ताक्षर भी थे।

रिपोर्ट के अनुसार पत्र को एक कांच के बक्से में रखा गया है और क्वीन विक्टोरिया बिल्डिंग में संरक्षित किया गया है, जिसे अगले 63 वर्षों तक नहीं पढ़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *