राजधानी में 9 सितंबर से खुलेंगे पब और बार

दिल्ली (Delhi): राजधानी (Capital) में एक तरफ जहां कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं राजधानी में 9 सितंबर से अब और बार खुलने की तैयारी है। उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) अनिल बैजल ने इसकी मंजूरी दे दी है। बुधवार को उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच हुई बैठक में यह तय किया गया। जिसे गुरुवार को मंजूरी दे दी गई।

इस बैठक में तय हुआ कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर दिल्ली में अब शराब परोसे जाएंगे। इसके मद्देनजर एस ओ पी का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं कंटेनमेंट जोन में बार को बंद रखा जाएगा। जबकि 50% लोगों को ही बार में जाने की अनुमति होगी।

उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच हुई बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *