उत्तराखंड: ITBP जवानों ने दूरस्थ गांवों में लगाया पशु चिकित्सा कैंप

लोहाघाट: देश कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) से जूझ रहा है, ऐसे में दूरस्थ गांवों के निवासी अस्पतालों और बाजार वाले क्षेत्रों की तरफ आना जाना कम कर रहे हैं। इसकी एक वजह यातायात साधनों की कमी और अचानक बढ़े किराए भी हैं।

इसी दौरान चंपावत Champawat जिले के लोहाघाट Lohaghat, छमनिया स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस ITBP की 36वीं वाहिनी ने अपनी टुकड़िया भेज कर क्षेत्र के दूरस्थ गांव Remote villages में पशु चिकित्सा (Vaterenary Camp) कैंप लगाए और मुफ्त में क्षेत्रीय गांवों के पशुओं की जांच की। शुरुआती दौर में यह कैम्प दारमा घाटी (Darma Valley) स्थित तेदांग (Tedaang) गांव से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *