UP Traffic Challan : योगी सरकार का बड़ा फैसला, गाड़ी मालिकों को सरकार की तरफ से मिली बड़ी राहत, 5 साल पुराने ट्रैफिक चालान किए निरस्त

UP Traffic Challan

UP Traffic Challan : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) ने अपने नए फैसले में लोगों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश में लंबे समय से गाडियों के चालान (challans of vehicles) का भुगतान न करने वाले गाड़ी मालिकों का चालान माफ़ कर दिया है.

UP Traffic Challan

प्रदेश की योगी सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने प्राइवेट और कॉमर्शियल वाहन (private and commercial vehicles) मालिकों को राहत देते हुए 5 साल पुराने सभी चालान निरस्त कर दिए हैं. योगी सरकार के इस फैसले से यूपी में उन लाखों वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है, जिनके पिछले सालों में ट्रैफिक नियमों (traffic rules) के उल्लंघन में चालान किए गए लेकिन वाहन मालिकों के द्वारा चालान का राशि जमा नहीं किया गया.

UP Traffic Challan : अधिकारियों को परिवहन पोर्टल से चालान हटाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) के आदेश के अनुसार वाहनों के चालान को लेकर अदालतों में लंबित सभी मामलों (cases pending in courts) की लिस्ट प्राप्तकर इन चालानों को परिवहन निगम के पोर्टल से हटा दिया जाए. उत्तर प्रदेश परिवहन के आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी परिवहन अधिकारियों को विभागीय पोर्टल से चालानों को डिलीट करने के निर्देश दिए हैं.

UP Traffic Challan: 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक के चालान होंगे निरस्त

उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 2 जून 2023 के माध्यम से की गई व्यवस्था के तहत पुराने लंबित चालान निरस्त करा दिए जाएं. मालूम हो कि अदालतों में लंबित पुराने चालान को निरस्त करने को लेकर नोएडा में किसान धरना दे रहे थे.

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *