PM Modi Kanpur Visit: आज कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

PM Modi Kanpur Visit

PM Modi Kanpur Visit: कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT में  आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। IIT कानपुर के दिक्षांत समारोह में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। कानपुर IIT के दिक्षांत समारोह के दौरान पीएम मोदी ब्लॉकचेन-बेस्ड डिजिटल डिग्री लॉन्च को करेंगे। जिससे छात्रों को आंतरिक ब्लॉकचेन-संचालित तकनीक के जरिए डिजिटल डिग्री दी जा सके। इसके ही पीएम मोदी आज कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने का साथ-साथ बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।

PM Modi Kanpur Visit: आज दोपहर 1:30 बजे होगा कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन

ये भी पढ़ें-Income Tax Return: जानिएं क्या है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखरी तारीख

PM Modi Kanpur Visit
PM Modi Kanpur Visit

आपको बता दें, आज के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह करीब 11 बजे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद आज दोपहर करीब 1:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूरे हो चुके सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी था जानकारी

बीते 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया था जिसमें पीएम मोदी ने लिखा था कि ‘कानपुर में शुरू किए जा रहे विकास कार्यों से शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और लोगों के ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा मिलेगा।’

आपको बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट करके अपने कानपुर दौरे की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों किए गए अपने ट्वीट में लिखा था कि ”इस महीने की 28 तारीख को IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं। यह एक जीवंत संस्था है, जिसने विज्ञान और नवाचार की दिशा में अग्रणी योगदान दिया है। मैं सभी को सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।”

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *