सुशांत केस CBI को सौंपे जाने के बाद टीवी से लेकर बॉलीवुड तक खुशी की लहर

बॉलीवुड एक्टर Sushant Rajput की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया कि अब सुशांत केस की CBI जांच करेगी। जस्टिस ऋषिकेश रॉय की सिंगल बेंच ने इस मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को इस जांच में सहयोग देने के निर्देश भी दिए। बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने इसे मानवता की जीत बताया।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में मुंबई पुलिस से सभी सबूतों को सीबीआई को सौंपने को कहा। जस्टिस रॉय ने अपने आदेश में कहा कि बिहार पुलिस द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज करना सही था। इसी तरह बिहार सरकार द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला सही था।

Sushant Rajput के पिता ने इस मामले में पटना में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने याचिका दायर कर इस केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी। इस याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया।

बहन श्वेता ने कहा- जीत की तरफ पहला कदम

सुशांत राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करके सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया है, जो सुशांत केस की निष्पक्ष जांच के लिए संघर्षरत थे। श्वेता ने लिखा- आख़िरकार सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई। शुक्रिया भगवान। आपने हमारी प्रार्थनाएं सुन लीं। लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है। सच की ओर पहला कदम। सीबीआई में पूरा यकीन है। मेरे विस्तारित परिवार के लिए बधाई। बहुत खुश हूं। जीत और निष्पक्ष जांच की ओर पहला कदम।

अंकिता लोखंडे ने कहा- सच की जीत होती है

अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें न्याय की मूर्ति नज़र आ रही है। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ अंकिता ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘Justice is the truth in action, Truth wins ..’ यानी ‘सच की जीत होती है’। आपको बता दें सुशांत के जाने के बाद अंकिता लगातार उनके सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर रही हैं और न्याय की मांग कर रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट और इस अभियान में शामिल सभी लोगों का शुक्रिया: नीरज

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘हमारा परिवार सुप्रीम कोर्ट और न्याय पाने के इस अभियान में शामिल हर व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता है। हमें विश्वास है कि सुशांत को न्याय मिलेगा।’

कंगना ने किया ऐसा ट्वीट, मानवता की जीत हुई

जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को मानवता की जीत बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मानवता की जीत हुई, हर SSR वॉरियर्स को बधाई। पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति महसूस हुई है।’

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘जय हो जय हो जय हो’

वहीं सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और टीवी कलाकार महेश शेट्टी ने अपने साथ सुशांत की फोटो शेयर करते हुए लिखा जय शिव शंभू

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले मंगलवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने को कहा था, जिसके बाद सभी ने जवाब दाखिल कर दिए। बिहार सरकार की तरफ से मनिंदर सिंह, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी, रिया चक्रवर्ती की तरफ से श्याम दीवान और सुशांत सिंह के परिवार की तरफ से विकास सिंह ने पक्ष रखा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *