कमर्शियल बिल्डिंग के लिए बिस्मिल्लाह खां के घर को किया गया धराशायी

वाराणसी: दिवंगत मशहूर शहनाई वादक भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां (Ustad Bismillah Khan) के वाराणसी के बेनिया बाग (Benia bagh, Varanasi) स्थित घर को एक तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग (Three storey commercial building) बनाने के लिए ध्वस्त (Destroyed) कर दिया गया। सन 1936 में इस घर को खरीदा गया था जहां बिस्मिल्लाह खां ने अपनी पूरी जिंदगी बिताई। उनके शिष्यों ने उन्हें कई बार अमेरिका जाकर बसने के भी प्रस्ताव दिए, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।

उस्ताद के पोतों – दिवंगत बेटे मेहताब हुसैन के बेटों का अब घर पर मालिकाना हक है। मेहताब उनके पांच बेटों में एक थे। उनके एक पोते सुफी ने कहा कि पैसे की कमी के चलते घर को गिराने का फैसला लिया गया।

सुफी ने कहा, “एक तीन मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा जिसके एक भाग में बिस्मिल्लाह खां का म्यूजियम बनाया जाएगा। वहां हम उनकी सारी चीजें, अवॉर्ड्स, प्राप्तियां रखेंगे।”

बिस्मिल्लाह खां की शिष्य रहीं और उनकी गोद ली हुई बेटी गायिका सोमा घोष (Singer Soma Gosh) ने कहा है कि घर को गिराए जाने की बात को सुनकर वह बेहद हैरान हैं।

उन्होंने कहा, “मैं यह जानकर हैरान थी कि ‘बाबा’ (खान) के घर को गिरा दिया गया है और उनके सामान बाहर फेंक दिए गए हैं। वह बस एक घर नहीं था बल्कि संगीत प्रेमियों के लिए आराधना करने की एक जगह थी। यह एक विरासत है और मैं इसे संरक्षित किए जाने की अपील करूंगी।”

बिस्मिल्ला खान को 2001 में भारत रत्न से नवाजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *