विवादों के घेरे में बाॅबी देओल की ‘आश्रम’

वेब सीरीज़ (Web Series) के इस दौर में अब बॉबी देओल भी अपना डिजिटल डेब्यू (Digital Debut) करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने एमएक्स प्लेयर (MX Player) की आनेवाली वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ को चुना है लेकिन रिलीज़ से पहले ही यह वेब सीरीज़ विवादों में घिरती नज़र आ रही है। बुधवार को ट्विटर इंडिया पर #BanAashramWebSeries ट्रेंड करने लगा। लोग इस सीरीज़ को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर बैन करने की मांग कर रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह वेब सीरीज़ एक काल्पनिक किरदार ‘बाबा निराला काशीपुर वाला’ की कहानी पर आधारित है। इसमें एक बाबा है, जो बाहरी दुनिया में आध्यात्म से भरा है, जबकि पर्दे के पीछे की सच्चाई कुछ और है। वेब सीरीज़ के Trailer Release के बाद कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया। एक सोशल मीडिया यूजर ने इसके निर्देशक प्रकाश झा के टैग करते हुए लिखा- ‘ऐसी क्या जरूरत हुई कि एंटी हिंदू वेब सीरीज़ बनानी पड़ रही है। धार्मिक हिंदू इस वेब सीरीज़ को बैन करने की मांग करते हैं।’ एक यूजर को इसका ट्रेलर देखकर लगा कि यह साधुओं के खिलाफ षणयंत्र है। वहीं, एक अन्य यूजर ने धर्म की छवि खराब करने वाला बताते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय और मंत्री प्रकाश जावडेकर से इसे बैन करने की आपील की है।

डिस्क्लेमर में निर्माता ने कही ये बात

ट्रेलर रिलीज़ से पहले ही इसके मेकर ने एक डिस्क्लेमर जारी किया था। इसमें बताया गया है कि वेब सीरीज़ के मेकर्स साधुओं का सम्मान करते हैं। यह कहानी पूर्णतया काल्पनिक है। इसमें बस उन साधुओं की कहानी दिखाने का प्रयास है, जो इस धरोहर को दूषित करने की कोशिश करते हैं। आपको बता दें कि वेब सीरीज़ का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। यह 28 अगस्त को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *