राज्यसभा में एक विधेयक पारित, वहीं लोकसभा में चर्चा शुरू

कोरोना (Corona) महामारी के दौरान संसद (Parliament)का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हुआ। सोमवार को संसद की कार्यवाही महामारी के मद्देनजर रखी सावधानियों के साथ शुरू हुई। शनिवार को राज्यसभा में एक विधेयक पारित हुआ। वहीं लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3:00 बजे से शुरू कर दी गई। आज लोकसभा में चर्चा 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी।

आपको बता दें कि राज्यसभा (Rajyasabha) में मोदी सरकार ने दिवाला और दिवालियापन कोड( दूसरा संशोधन) विधेयक 2020 और महामारी रोग संशोधन विधेयक 2020 पेश किया गया। सत्र के छठे दिन उच्च सदन में दिवाला और दिवालियापन कोड ( दूसरा संशोधन) विधेयक 2020 पारित हो गया। जबकि दूसरे विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ।

महामारी रोग संशोधन विधेयक 2020 पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। टीएमसी सांसद ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद भी वहां की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस हंगामे के बीच दोपहर 1:00 बजे राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई।

इसके बाद फिर दोपहर 3:00 बजे लोकसभा (Loksabha) की कार्यवाही शुरू की गई। जहां पर कराधान और अन्य कानून( कुछ प्रावधानों के छूट और संशोधन) विधेयक 2020 पर चर्चा चल रही है। इस दौरान तकरीबन शाम 6:00 बजे टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने विधेयक का विरोध करते हुए इस दिल को कानूनी समस्या पैदा करने वाला बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *