अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच गणेश चतुर्थी की बधाई

अमेरिका(USA)। अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi) की बधाई दी जा रही है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और पार्टी अध्यक्ष तथा राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बिडेन ने ट्वीट के जरिए बधाई साझा की है।

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव बेहद करीब हैं। 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव में सियासी दांव जारी है। इस चुनावी रण में भारतीयों को रिझाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

डेमोक्रेटिक पार्टी(Democratic Party) के अध्यक्ष और राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन(Jo Biden) ने ट्वीट के माध्यम से भारतीयों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए विघ्नहर्ता से प्रार्थना की है कि वह सबका विघ्न हरे और सुख समृद्धि प्रदान करें । इसके साथ ही उन्होंने आगे ट्वीट किया है कि गणपति नई शुरुआत के लिए सभी का मार्गदर्शन करें।

वहीं उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस(Kamala Harris) ने जो बिडेन की ट्वीट को साझा करते हुए लिखा कि गणेश चतुर्थी के पर्व के उत्सव में वह जो बिडेन के साथ हैं। इसके साथ ही वह सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई देती हैं।

राम जन्मभूमि मंदिर भूमि पूजन का लाइव प्रसारण, टाइम्स स्क्वायर पर श्री राम की बिलबोर्ड और स्वतंत्रता दिवस पर न्यूयॉर्क में ध्वजारोहण के बाद अब गणेश चतुर्थी की  शुभकामनाओं के साथ अपना चुनावी रास्ता साफ किया जा रहा है। इससे पहले ट्रंप के भारतीय दौरे और भारतीयों के प्रति अपना से अमेरिका में भारतीय वोटरों की शक्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *