Hathras case : पूर्व वित्त मंत्री ने आखिर क्यों राष्ट्रपति से यूपी सरकार की बर्खास्तगी की मांग की, जाने क्या है पूरा मामला

Verrppa Moily Pratap kiran

Hathras case : यूपी में बदहाल कानून व्यवस्था को को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। हाथरस कांड के बाद देश भर में योगी सरकार की किर कीरि हो रही है। पूर्व काननून मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने हाथरस की घटना और विपक्ष के नेताओं को पीड़ित परिवार से न मिलने देने को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यूपी की योगी सरकार को बरखास्त करनें का आग्रह किया।

मोइली ने आरोप भी लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को चलाने में अनफिट हैं और उनके शासन काल में महिलाओं के ऊपर अत्याचार आम बात हो गई है।

मुख्यमंत्री ने दिखाई सख़्ती, हाथरस के एसपी, डीएसपी समेत 7 पुलिसवाले निलंबित

मोइली ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कई अन्य कांग्रेसी नेताओं पर पुलिस ने हमला किया और उनके साथ बदसलूकी की। बीजेपी सरकार ने आजादी से पहले अंग्रेजी हुकूमत जैसी बर्बरता को दिखाई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति को तत्काल प्रदेश सरकार को बर्खास्त करना चाहिए।’’

यूपी पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका से की बदसलूकी

बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात के लिए हाथरस जाने से रोक दिया दिया था और हिरासत में ले लिया था

हाथरस एपसी को किया सस्पेंड

वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस कांड में सख्ती दिखाते हुए हाथरस के एसपी, डीएसपी और सहित 5 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही पुलिस अधिकारियों के नार्को टेस्ट के भी आदेश दे दिए है।

प्रताप किरण की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook page को फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *