‘बिहार में का बा’ गाने वाली नेहा राठौड़ ने रामराज्य की बदहाली पर गाया गीत

हाथरस (Hathras) में हुए गैंगरेप कांड (Gangrape) पर और उससे संबंधित हो रही कार्रवाई पर इस वक्त सारे देश की नजरें हैं। सभी लोग अपने अपने स्तर से पीड़िता के न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। लोग फेसबुक, ट्विटर पर तो लगातार इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया रख ही रहे हैं पर इसी के साथ सड़कों पर भी लोग उतर कर न्याय की मांग कर रहे हैं।

इस मुद्दे पर सभी कलाकार भी अपने अपने तरीके से न्याय की मांग करते हुए देखे जा सकते हैं। हाल ही में ‘बिहार में का बा’ (Bihar mein kaa baa) गाने से पहचान बनाने वाली नेहा राठौड़ (Neha Rathor) ने रामराज्य (Ramrajya) में व्याप्त सभी बुराइयों को उजागर करते हुए एक गीत बनाया है जो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

जहवाँ खाकी में राज दफ़नात होई
त बुझिहा की रामराज ह…

रातोंरात पीड़िता के लास जहाँ फुकात होई
त बुझिहा की रामराज ह…

माई बिटिया के बिना छछनात होई
त बुझिहा की रामराज ह…

बाप बेटी जनमावे से डरात होई
त बुझिहा की रामराज ह…

https://www.facebook.com/102651187942954/posts/198475908360481/

गाने में नेहा राठौड़ एक व्यंग्यात्मक तरीके से रामराज की बात कहती नजर आ रही हैं। जिस्मेम वो कह रही हैं कि ‘जहां खाकी ही राज दफन कर देता तो पता चलता है कि रामराज है, रातों रात पीड़िता की लाश फूंक दी जाती है तब पता चलता है कि रामराज है’। इसके अलावा नेहा अपने गाने में समाज में व्याप्त जातीय विष पर भी तंज करती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *