Coronavairus:महराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर,एक दिन में रिकार्ड 2940 केस

Coronavairus

Coronavairus:महराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर,एक दिन में रिकार्ड 2940 केस

Maharashtra: देश में कोरोना संक्रमित (Coronavairus) मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। देश में कोरोना (Coronavairus) संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पंहुच गई हैं। वहीं महराष्ट्र कोरोना का हॉटस्पॉट(Hotspot) बना हुआ है। अब तक राज्य में कोरोना(Covid-19) संक्रमित मरीजों की संख्या 44,582 हो गई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1517 हो गई है।अब तक महराष्ट्र में कुल 12583 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 30474 ऐक्टिव केस बचे हैं। राज्य में 332777 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

मुंबई में 27 हजार के पार पहुंचे कोरोना के मरीज

महराष्ट्र में रोज कोरोना(Coronavairus) का एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2940 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं, अधिकारियों ने बताया कि यह छठा दिन है जब राज्य में दो हजार से ज्यादा कोरोना (Covid-19)संक्रमण का मामला सामने आया है। महराष्ट्र में महराष्ट्र पुलिस(Maharashtra Police) के 1666 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 18 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है।

महराष्ट्र पुलिस के 1666 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में

महराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 24 घंटे के अंदर कोरोना (Covid-19)के कुल 1751 नए मामले सामने आ चुके हैं और 27 लोगों की इससे मौत हो गई है। अकेले मुंबई में कोरोना संक्रमितों(Coronavairus) की संख्या 27251 पंहुच गई है। अकेले मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 909 हो गई है, जो की महराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का करीब 60 प्रतिशत है।

धारावी में 1478 लोग कोरोना संक्रमित, 57 लोगों की मौत

मुंबई का धारावी इलाका कोरोना(Coronavairus) का हॉटस्पॉट(Hotspot) बना हुआ है, अकेले धारावी में शुक्रवार को कोरोना के 53 नए मामले सामने आए। धारावी में अब तक कोराना संक्रमितों की कुल 1478 हो गई है। कोरोना से यहां पर कुल 57 लोगों को जान गवानी पड़ी है।

मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार के पार को

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *