Commonwealth Games 2022: बरमिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारत की झोली में 6 और मेडल आए। जिसके बाद भारत के नाम 26 मेडल हो चुके हैं। इन 26 मेडल में 9 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। बता दें, इसके बाद भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पांचवे स्थान पर है। कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरन ने जीत हासिल कर भारत को 6 मेडल जिताए।
ये भी पढ़ें- Vice President Election 2022: आज होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव, सुबह 10 बजे से शुरू होगी वोटिंग
Commonwealth Games 2022: 138 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया है टॉप पर

बात करें मेडल जीतने वाले देशों की सूचि की तो सबसे ऊपर यानी पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है। 138 मेडल अबतक ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है। इन 138 मेडल में 50 गोल्ड मेडल, 43 सिल्वर मेडल और 45 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। वहीं दूसरे स्थान पर इंग्लैंड का नाम शामिल है। इंग्लैंड के नाम 129 मेडल हैं। वहीं तीसरी स्थान पर कनाडा है जिसके नाम 67 मेडल है। न्यूजीलैंड ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 41 मेडल जीता है।
Commonwealth Games 2022: भारत के नाम 26 मेडल 9 गोल्ड शामिल

भारत की ओर से जिन खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड मेडल जीता है उनमें मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया का नाम शामिल है। इसके साथ ही अबतक कुल 8 सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों मेंसंकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक का नाम शामिल है।
वहीं 9 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल हैं।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।