सीबीएसई ने जारी किए कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम

CBSE Board Exam
CBSE Compartment Results 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परिणाम बारहवीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के हैं। जल्द ही दसवीं के भी परिणाम जारी करने की तैयारी है। रिजल्ट देखने के लिए छात्र सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। साइट है cbse.nic.in

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 22 सितंबर से लेकर 29 सितंबर के बीच 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए जो किन्ही कारणों से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण न कर सकें। ऐसे छात्रों को दूसरा मौका दिया गया है।

देश के 591 अलग-अलग केंद्रों पर यह परीक्षा कराई गई थी जिसमें 12वीं के लिए 150198 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। दसवीं की बात करें तो 73 हजार 205 छात्र इस परीक्षा में बैठे। जिसमें 12वीं में 87000 छात्र पास हुए। जिस में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 59.43 फ़ीसदी रहा।

हालांकि दसवीं के परिणाम अभी जारी नहीं किए गए हैं। सीबीएसई के दिशा निर्देशों के अनुसार आगामी 10 अक्टूबर तक कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे। इसके लिए छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहना होगा। साइट है cbse.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *