सुशांत केस में आज रिया से पूछताछ कर सकती है CBI

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत मामले को जब से सुप्रीम कोर्ट ने CBI को सौंपा है तब से हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई इस मामले में छोटी से छोटी बातों की भी गहराई से पड़ताल कर रही है।

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले (Suspected death cases) की जांच कर रही CBI की टीम रविवार को फिर सुशांत के घर गई। टीम के साथ सुशांत के फ्लैट में रहनेवाले सिद्धार्थ पीठानी, नीरज और दीपेश सावंत (Siddharth Pithani, Neeraj and Deepesh Sawant) भी थे। CBI ने इन तीनों से सुशांत के घर पर ही करीब तीन घंटे पूछताछ की।

सूत्रों के मुताबिक CBI सोमवार को सुशांत की कथित गर्ल फ्रैंड रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) से पूछताछ कर सकती है। पटना में दर्ज FIR के मुताबिक रिया ही इस मामले की मुख्य आरोपी (Main accused) है। CBI ने अभी तक रिया को समन नहीं भेजा है।
वह अभी सुशांत के साथ रहनेवाले लोगों और मुंबई पुलिस से ही जानकारियां जुटा रही है। माना जा रहा है कि सीबीआई अपना होमवर्क पूरा करने के बाद ही रिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी, ताकि उससे सुशांत की संदिग्ध मौत से जुड़ा सच उगलवाया जा सके।
बता दें कि शनिवार को CBI की एक बड़ी टीम घटना के दिन का सीन रीक्रिएट करने सुशांत के कार्टर रोड स्थित फ्लैट पर पहुंची थी। उसके साथ सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के कुक नीरज और एक अन्य स्टाफ दीपेश सावंत भी मौजूद थे। सीबीआइ की एक छोटी टीम रविवार को फिर इन तीनों को लेकर करीब 3.45 बजे सुशांत के फ्लैट पर पहुंची और वहां लगभग तीन घंटे रही।
CBI की टीम ने सुशांत के फ्लैट पर ही इन तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। फिर वहां से इन तीनों को साथ लेकर डीआरडीओ-एयरफोर्स गेस्ट हाउस (DRDO-Airforce Guest House) पहुंची। वहां भी तीनों से पूछताछ जारी रही।

बता दें कि सीबीआइ की टीम इसी गेस्टहाउस में ठहरी हुई है। दूसरी ओर सीबीआइ की एक टीम रविवार को भी बांद्रा पुलिस स्टेशन गई। यह टीम मुंबई पुलिस से मिले दस्तावेज खंगाल रही है। वह अब तक इस मामले की जांच करते रहे मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है।

उम्मीद है कि सोमवार को जब सीबीआई रिया से पूछताछ करेगी तो बहुत कुछ ऐसा होगा जो रिया ने अब तक मुंबई और बिहार पुलिस से छिपा कर रखा होगा वो सामने आएगा। सीबीआई रिया से सुशांत मौत मामले में कितना सच उगलवा पाती है ये तो पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *