Bihar Election Update: आज से चुनाव का शंखनाद, जानिए क्या होंगे मुद्दे

Bihar Election Update: सोमवार यानी आज से चुनाव का शंखनाद हो गया है। इसके मद्देनजर सभी दल अपने मुद्दे साफ करते जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने आज वर्चुअल रैली की तो आरजेडी के तेजस्वी यादव ने नीतीश पर निशाना साधा। वहीं कांग्रेस सम्मेलन करने की तैयारी में है तो एलजेपी के चिराग पासवान दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आज नीतीश कुमार ने चुनावी बिगुल फूंका। वेब पोर्टल के माध्यम से वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने जेडीयू के चुनावी मुद्दे को साफ करते हुए कहा कि सरकार सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने से लेकर कोरोना के मुद्दे तक डटी हुई है। इसके अलावा उन्होंने आरजेडी पर जमकर वार किया।

दूसरी तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश के वर्चुअल रैली के बाद तुरंत पलटवार किया। उन्होंने अपना चुनावी मुद्दा भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन को बनाया। उन्होंने इन मुद्दों पर नीतीश सरकार को जमकर घेरा।

इसके अलावा कांग्रेस भी आज से अपना सम्मेलन शुरू करने वाली है। वही कांग्रेस की मुख्य विरोधी पार्टी बीजेपी सुशांत सिंह राजपूत को अपना मुद्दा बनाने की तैयारी में है। बीजेपी ने ‘ना भूले हैं, ना भूलने देंगे’ अभियान शुरू किया है। इसके अंतर्गत 30 हज़ार मास्क और स्टीकर जिस पर कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की बात दर्ज है बांटे जा रहे हैं।

इन सबसे परे एलजेपी दिल्ली में बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक में व्यस्त है। सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे एलजेपी की बैठक शुरू हुई। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में एलजेपी अपने चुनावी मुद्दों को लेकर सामने आएगा।

बता दें कि एलजेपी नेता चिराग पासवान बीते दिनों में नीतीश से विपरीत दिखाई पड़े। हालांकि वह प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की तारीफ करने से नहीं चूके। अनुमान लगाया जा रहा है कि चिराग चुनाव को लेकर भी अपना मत साफ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *