Bihar: बिहार के कुमार उत्कर्ष ने बढ़ाया देश का मान

Bihar: बिहार के कुमार उत्कर्ष ने बढा़या देश का मान। उन्हें शिकागो के नार्थ वेस्टर्न युनिवर्सिटी से एप्लाइड मैथ में पीएचडी के लिए चयनित होने वाले इस वर्ष के पहले भारतीय छात्र होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इससे पहले भी उत्कर्ष ने बीएससी और एमएससी में एप्लाइड मैथ (applied maths) में टॉप किया है।

प्रताप किरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज त्रिपाठी से हुई विशेष बातचीत में कुमार उत्कर्ष (Kumar Utkarsh) ने बताया कि जल्द ही वह अमेरिका के शिकागो के लिए रवाना होंगे। इसके बाद संवाददाता ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और यह उम्मीद भी की कि वह पीएचडी में भी टाॅप करेगें।

इस बातचीत में उन्होंने बताया कि एप्लाइड मैथ में पीएचडी के बाद भारत आकर वह इस क्षेत्र के विकास में कार्य करेंगे। कुमार उत्कर्ष का कहना है कि कितना भी बड़ा पैकेज का आफर मिलेगा वह काम नही करेंगे। उन्हें अपना 100% अपने देश के विकास के लिए देना है।

उत्कर्ष के बारे में

आपको बता दें कि ‌कुमार उत्कर्ष मूलतः बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं। उनकी 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई पटना से हुई। वहीं बीएसई दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज और एमएससी मद्रास आईआईटी से हुई। उनके पिता व्यापारी और माता शिक्षिका हैं। इससे पहले भी उत्कर्ष ने 10वीं, 12वीं, बीएससी और एमएससी में टॉप कर कीर्तिमान बनाया है।

27 फरवरी 1996 में पटना में जन्में कुमार उत्कर्ष बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे कलाम को अपना आदर्श मानते हैं।इसके साथ अपनी मां जो की अध्यापिका है को अपना रोल माडल मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *