उत्तराखंड: कोरोना के कारण नहीं हुआ झुमाधुरी महोत्सव

लोहाघाट- चंपावत जिले के लोहाघाट ( Lohaghat) में स्थित झुमाधुरी (Jhumadhuri) मंदिर पर नंदा अष्टमी को होने वाले भव्य महोत्सव और मेले को लेकर प्रशासन सख्त रहा। प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि 3 दिन पहले से रात को होने वाले कार्यक्रम और जागर इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नहीं हो पाएंगे, और 26 अगस्त को होने वाला मेला जिसमें आसपास के कई गांव शामिल रहते हैं और लगभग 50,000 से ज्यादा की भीड़ रहती है, उसे भी ना कराने की हिदायत दी। परंपरा बनाए रखने के लिए डोले पर जाने वाले देव डांगर इस बार पैदल ही जाकर मंदिर की परिक्रमा और पूजा करेंगे।

लोहाघाट एसओ मनीष खत्री (SO Manish Khatri) ने मंदिर और मेला कमेटी के अधिकारियों और पुजारियों से मिलकर उन्हें निर्देश दिया इस बार सांकेतिक रूप से ही मेला बनाया जाये और मेले के दौरान भीड़ को इकट्ठे होने से रोकें। पुलिस ने ये भी बताया कि वह आस-पास के गांव मुख्यतः पाटन-पाटनी, रायकोट महर, रायकोट कुंवर में जाकर भी लोगों को उसमें शामिल ना होने की का आग्रह करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *