देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 32 लाख के पार

भारत में कोविड-19 (CCOVID-19)  के मामले 32 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। बुधवार को 67,151 नए मामले(NEW CASES) सामने आए हैं। ICMR की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 25 अगस्त तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से मंगलवार को एक दिन में 8,23,992 नमूनों की जांच की गई। हालांकि राहत की खबर यह है कि लोग तेजी से रिकवर हो रहे हैं और मृत्यु दर में भी काफी कमी आई है।

 

बुधवार सुबह के अपडेट के अनुसार  पिछले 24 घंटे में 1,059 लोगों की मौत हुई है जिससे  मृतकों की संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32,34,475 हो गए हैं, जिनमें से 7,07,267 लोगों का उपचार चल रहा है और 24,67,759 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

अब मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76.30 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में मृत्यु दर 1.84 फीसदी है। वहीं, 21.87 फीसदी मरीजों का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *