चीन को लेकर ये क्या बोल गए फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला(Farooq Abdullah) अनुच्छेद 370 और 35A को लेकर हमेशा भारत सरकार के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां करते रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया। 370 को लेकर फारुख अब्दुल्ला(Farooq Abdullah) ने एक विवादित बयान दिया है। बकौल अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर का स्पेशल दर्जा खत्म कर दिए जाने के कारण ही चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। अब्दुल्ला यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि एक बार फिर चीन की मदद से जम्मू कश्मीर में 370 बहाल होगा।

 

उन्होंने नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग(XI jinping) के रिश्ते का हवाला देते हुए मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैंने तो नहीं चीन के राष्ट्रपति को भारत बुलाया था । वह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे जिन्होंने जिनपिंग को भारत बुलाया, उन्हें झूला झुलाया, उनको चेन्नई(Chennai) लेकर गए और उनका आदर सत्कार किया।

 

उन्होंने कहा कि भारत की सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जो किया वह हम स्वीकार नहीं करेंगे। जब तक जम्मू कश्मीर में 370 फिर से बहाल नहीं होगा हम नहीं रुकेंगे। हमारे लिए अब यह खुली चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *