बिहार में बहने लगी राजनीतिक बयार, आज से शुरू नीतीश का चुनावी प्रचार

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनावी बिसात बिछ चुकी है। सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपने चुनावी प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे।

 

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के भरोसेमंद माने जाने वाले राज्य के मंत्री संजय कुमार झा(Sanjay Kumar Jha) ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए माननीय मुख्यमंत्री सोमवार और मंगलवार को राज्य के कुल 35 विधानसभा क्षेत्रों में जनता को संबोधित करेंगे। झा ने बताया कि यह प्रचार वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री 14 अक्टूबर से जनसभाओं को संबोधित करने के लिए बिहार के विभिन्न भागों में उड़ान भरेंगे ।

 

आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। क्योंकि 2015 के चुनाव में जदयू और भाजपा ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) के साथ जल्द ही चुनावी मंच साझा करते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *