Vaccination For Children Registration: 1 जनवरी से बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Vaccination For Children Registration

Vaccination For Children Registration: भारत समेत पूरी दुनियां पिछले दो साल से कोरोना वायरस जैसे अदृश्य और बेहद खतरनाक दुश्मन से लड़ रही है। इस जंग का मुख्य हथियार सिर्फ और सिर्फ वैक्सीन है। भारत में भी युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अबकत 140 करोड़ डोज़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब देश में 15 साल से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन पर काम शुरू किया जाने वाला है। जिसकी शुरूआत 3 जनवरी 2022 से हो जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो जाएगा। 15 साल से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन CoWIN प्लेटफॉर्म पर होगा। इस बात की जानकारी खुद नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ओर से दी गई है।

Vaccination For Children Registration: जानिएं कैसे करें रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ें- Covid-19 New Variant Delmicron: ओमिक्रॉन के बाद डेल्मीक्रॉन का खतरा

Vaccination For Children Registration
Vaccination For Children Registration

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ओर से 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड के अलावा आपको 10वीं की मार्कशीट लगाने की सुविधा दी जा सकती है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि कई बच्चों के पास आधार कार्ड या दूसरी अन्य कोई आईडी कार्ड नहीं होती है। आप अपने मोबाइल के जरिए आरोग्य सेतु ऐप पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही वैक्सीनेश के लिए रजिस्ट्रेशन CoWIN प्लेटफॉर्म पर भी किया जा सकता है।

Vaccination For Children Registration: दिल्ली में बढ़ी ओमिक्रॉन की रफ्तार

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली में हैं। बता दें, दिल्ली में कुल 142 मरीज़ों में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टी हुई है। जबकि महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 141 है। देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 578 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 151 मरीज़ रिकवर भी हो चुके हैं। गनीमत की बात ये है कि अबतक ओमिक्रॉन से किसी की मौत नहीं हुई है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *