PM Modi In Mandi Himachal: पीएम मोदी ने 1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

PM Modi In Mandi Himachal

PM Modi In Mandi Himachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में जनसभा को संबोधिक किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। मंडी में पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से उनकी भावनाएं जुड़ी हैं। साथ ही ये भी कहा कि पिछले 4 सालों में हिमाचल प्रदेश के विकास में तेजी आई है। ये तेजी डबल इंजन की सरकार के आने से ही आई है। पीएम मोदी ने मंडी को छोटा काशी बताते हुए कहा कि आज मैं छाटा काशी आया हूं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम ने हिमाचल के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है।

PM Modi In Mandi Himachal: 1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

PM Modi In Mandi Himachal
PM Modi In Mandi Himachal

ये भी पढ़ें- Vaccination For Children Registration: 1 जनवरी से बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

आज हिमाचल के मंडी शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की स्वर्ण जयंती माना रहा है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना भी साधते हुए कहा कि आज देश में दो तरह की सरकार चलाने के मॉडल हैं। एक सबका साथ, सबका विश्वास और दूसरा केवल खुद का विकास। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हर देश में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, लेकिन आज हमारे देश के लोग स्पष्ट तौर पर दो विचारधाराओं को देख रहे हैं। एक विचारधारा विलंब की है और दूसरी विकास की। विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की कभी परवाह नहीं की है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *