आज 47 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली: आज शिक्षक दिवस के मौके पर देश में पहली बार ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आज राष्ट्रपति (President ) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) पहली बार 47 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। बता दें कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को देखते हुए आज का कार्यक्रम वर्चुअल (Vertical Program) माध्यम के जरिए आयोजित किया जा रहा है।

आपको बता दें कार्यक्रम की शुरूआत आज सुबह 11 बजे से होगी आज पुरस्कृत किए जाने वाले सभी 47 शिक्षकों में से 45 सामान्य जबकि 2 स्पेशल कैटेगरी के शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे।

भारत के लिए 5 सितंबर की तारीख का एक खास महत्व होता है। देश के दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को आज हम शिक्षक दिवस के रूस में मनाते हैं। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था। भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक रहे डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1954 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *