देश में कोरोना से इतने मरीज हारे जिंदगी की जंग

नयी दिल्ली,  भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 27 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख 25 हजार 047 तक पहुंच गई है। इसी दौरान 11,793 नये मामले भी सामने आये, जिसके साथ ही कुल मिलाकर मामलों की संख्या भी बढ़कर चार करोड़ 34 लाख 18 हजार 839 हो गई।

इसी समयावधि में कुल 9,486 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही ठीक होने वालों का आंकड़ा चार करोड़ 27 लाख 97 हजार 092 तक पहुंच गया। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 96,700 है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 2,280 का इजाफा हुआ है।

नये आंकड़ों के साथ देश में सक्रिय मामलों की दर 0.22 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.57 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में

चार लाख 73 हजार 717 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86.14 करोड़ हो गई है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.31 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिनमें से आज सुबह आठ बजे तक 197 करोड़ 31 लाख 43 हजार 196 टीके दिये गये हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *