Rain In Delhi Today: दिल्ली वालों को मिलेगी गर्मी से राहत, जल्द होगी मुसलाधार बारिश

Rain In Delhi Today

Rain In Delhi Today: देश के उत्तर पूर्व भारत में गर्मी अपने चरम पर है। लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। बीते कुछ दिनों से पारा 45 डिग्री तक जा पहुंचा था। हालांकि देश के कुछ इलाको में बारिश के तबाही मचा रखी है लेकिन अभी भी उत्तर भारत के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां गर्मी से लोग हलकान हो रहे हैं। राहत की बात यह है कि जल्द ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।

Rain In Delhi Today: उत्तर भारत में होगी भारी बारिश

ये भी पढ़ें- अमरनाथ हादसे में 16 श्रद्धालुओं की मौत और 48 लोग लापता

Rain In Delhi Today
Rain In Delhi Today

आपको बता दें, मौसम विभाग ने मानसून को लेकर राहत भरी खबर दी है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से चार दिनों के अंदर चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। जिस वजह से अगले एक से दो दिनों के अंदर दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के अन्ये इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

Rain In Delhi Today: दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश में भी होगी बारिश

Rain In Delhi Today
Rain In Delhi Today

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के आसपास बना है। इसके साथ ही दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिस वजह से इन इलाको में भी आने वाले 24 घंटों के अंदर भारी बारिश होने की संभावना है।

Rain In Delhi Today: दिल्ली में भी भारी बारिश के आसार

आपको बता दें, मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी भी दी है कि आज से लेकर अगले दो दिनों तक दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में अगले दो दिनों के अंदर हल्की बारिश के आसार हैं। साथ ही पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई है।

इसके साथ ही देश के अन्य हिस्सों जैसे सौराष्ट्र, कच्छ, गुजरात, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *