आठ महीने में 9 मिलियन से ज़्यादा पर्यटक दुबई पहुंचे

पर्यटन के मामले में दुबई दुनिया भर में बड़ी ही तेज़ी से लोकप्रियता की सीढ़ियां चढ़ रहा है। यहां आने वालों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रबंध को लेकर दुबई भी उसी स्तर की तैयारी में जूता हुआ है। जिसके नतीजे में दुबई में बीते एक साल में होटलों की संख्या में भरी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सबसे अमीर राज्य दुबई के पर्यटन विभाग ने कहा है कि दुबई में वर्ष के दौरान 12,000 से अधिक नए होटल के कमरों का इज़ाफ़ा हुआ है।


दुबई में इस साल 62 नए होटल खोले गए हैं। इस साल के पहले 8 महीनों के दौरान 9.1 मिलियन विदेशी पर्यटक दुबई आए।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस साल अगस्त के अंत तक दुबई में होटल के कमरों की संख्या 142,200 पहुंच गई। अगस्त 2021 में इनकी संख्या एक लाख 29 हजार 300 थी। जबकि दुबई में इस साल अगस्त 2021 से अगस्त तक 62 नए होटल खोले गए हैं।

इससे पहले दुबई पर्यटन विभाग से मिलने वाली जानकारी के मुताबिक़ इस साल के पहले 8 महीनों के दौरान 9.1 मिलियन विदेशी पर्यटक दुबई आए थे। अगर बात करें बीते साल की तो पाते हैं कि 2021 के पहले 8 महीनों के दौरान 32 लाख पर्यटक यहां आए।

अगस्त के दौरान दस लाख पर्यटकों ने दुबई का दौरा किया। जनवरी और अगस्त के दौरान आने वाले पर्यटकों की संख्या कोरोना महामारी से पहले इस अवधि के दौरान आए पर्यटकों की संख्या के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *