Iraq Baghdad Violence: इराक की राजधानी बगदाद में भड़की हिंसा, 15 की मौत, 300 घायल

Iraq Baghdad Violence

Iraq Baghdad Violence: इराक में राजनीतिक संकट की स्थिती पैदा हो गई है। इराक के शिया धर्मगुरु अल सदर ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद इराक की राजधानी बगदाद में अल सदर के समर्थक सड़को पर उतर आए और जमकर बवाल काटा। जगह जगह विरोध प्रदर्शन और हिंसा की आग में राजधानी बगदाद पूरी रात जलता रहा।  इस हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 से ज्यादा के घायल होने की खबर है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल होने को लेकर नितिन गडकरी ने कही ये बड़ी बात

Iraq Baghdad Violence: बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में रॉकेट दागे गए

Iraq Baghdad Violence
Iraq Baghdad Violence

इतना ही नहीं। बीती रात इरान की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में रॉकेट दागे गए। अमेरिकी एंबेसी के पास इराकी कत्युषा रॉकेट दागे गए। इसके साथ ही बगदाद के राष्ट्रपति आवास और सरकारी भवनों पर भी रॉकेट दागे गए हैं। जहां एक ओर शिया धर्मगुरु अल सदर के समर्थक अल सदर के इराक में राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा किए जाने के बाद भारी विरोध प्रदर्शन करने लगे तो वहीं दूसरी ओर ईरान समर्थक संगठनों ने भी हमला बोल दिया दोनो गुटों के आपस में भिड़ जाने के बाद भारी हिंसा और आगजनी हुई जिससे स्थिती बेकाबू हो गई। पूरे इराक में स्थिती को सामान्य करने के लिए चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात कर दी गई है।

Iraq Baghdad Violence
Iraq Baghdad Violence

Iraq Baghdad Violence: चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती

इस हिंसा के बाद पूरे इराक में स्थिती इस कदर बेकाबू हो गई की प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा और चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती की गई। बगदाद में बीती रात बख्तरबंद गाड़ियों पर तैनात जवान गश्त करते दिखे। मुक्तदा अल सदर के समर्थकों ने भी जमकर हिंसा की। पूरे शहर को प्रदर्शनकारियों ने अपनी चपेट में ले लिया था। सेना की भारी तैनाती के बाद किसी तरह से स्थिती को काबू में किया गया। इस हिंसा में फिलहाल 15 लोगों के मौत की पुष्टी की गई है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *