अगर भगवान बन जाएं सीएम, वह भी नहीं दे पाएंगे सरकारी नौकरी- प्रमोद सावंत

पणजी:  गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सरकारी नौकरी पर एक बड़ा बयान दिया है। सीएम प्रमोद ने शनिवार को कहा कि सभी उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दिलाना भगवान के हाथों में भी नहीं है। अगर भगवान भी सीएम बन जाएं तो भी हर एक को सरकारी नौकरी देना मुमकिन नहीं है।

वर्चुअल रूप से अपनी सरकार के महत्वाकांक्षी स्वयंपूर्ण मित्र आउटरीच (Self-friending outreach) पहल को लॉन्च करने के बाद सावंत ने एक वेब कॉन्फ्रेंसिंग (Web conferencing) के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से बात करने के दौरान कहा, अगर कल भगवान भी सीएम बन गए, तो यह संभव नहीं है।

स्वयंपूर्ण मित्र पहल के तहत गजेटेड ऑफिसर(Gazetted officer) पंचायतों का दौरा करेंगे और राज्य के विकास के लिए बनी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करेंगे, गांव में मौजूद संसाधनों के बारे में गहराई से जांच करेंगे और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इसके आधार पर सुझाव देंगे।

सावंत ने कहा, बेरोजगारों को प्रतिमाह 8,000 से 10,000 रुपये तक की रोजगार मिलनी चाहिए। गोवा में ऐसी कई सारी नौकरियां हैं, जो बाहरी लोग हासिल कर लेते हैं। हमारे स्वयंपूर्ण मित्र पहल में गांव में बेरोजगार लोगों के लिए छोटे-मोटे कामों की भी व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *