गाज़ीपुर:जिंदगी और मौत से जूझते युवक को एंबुलेंस ने दिया जीवनदान

गाज़ीपुर,Ghazipur: जिले में जिंदगी और मौत से जूझते युवक को एंबुलेंस ने जीवनदान दिया।108 नंबर डायल कर एंबुलेंस बुलाया गया।सही समय पर पहुंचने से युवक की जान बचाई जा सकी। इस समय मे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही ambulance चालक और उस पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेकनीशियन (ईएमटी) भी अपनी अहम भूमिका निभाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। 

शुक्रवार की देर रात को एंबुलेंस सेवा ने मिसाल कायम किया। बता दें कि जिले के रौज़ा इलाके के एक निर्माणाधीन काम्प्लेक्स में एक मजदूर जो अंधेरे में काम करते वक्त गिर गया। उसके पेट मे तीन लोहे की सरिया आर-पार हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मज़दूर का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से प्रारम्भिक इलाज के बाद एंबुलेंस के माध्यम से ही ट्रामा सेंटर वाराणसी पहुंचाया गया। इसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ।

108 एम्बुलेंस के प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की तड़के क़रीब तीन बजे मोबाइल द्वारा लखनऊ के 108 कॉल सेन्टर पर घटना की जानकारी दी गयी और सहायता के लिए अनुरोध किया। लखनऊ से जिला अस्पताल गाजीपुर में तैनात 108 एम्बुलेंस के ईएमटी प्रदीप शुक्ला को जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि युवक रामधारी जिसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है, वह मोहम्मदाबाद रौजा का निवासी है।इस समय एक कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य करते समय अर्धनिर्मित पिलर पर गिर गया है जिससे लोहे के सरिया उसके पेट के आर पार हो गए तथा हालत गंभीर है।

हादसे की खबर मिलते ही पायलट संजय कुमार यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पायलट के सहयोग से घायल युवक को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया। इसके बाद तत्काल एएलएस की व्यवस्था की गई।

इस पर ईएमटी शुभम सिंह ने अपने पायलट बलराम यादव की मदद से रास्ते में पीड़ित की देखभाल करते हुए समय से बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाकर भर्ती कराया जिससे घायल युवक की जान बचाईं जा सकी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *