‘मदारी’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन

इस कोरोना संकट में बॉलीवुड (Bollywood) से एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है…और अब एक और बुरी खबर है कि ‘मदारी’, ‘रॉकी हैंडसम’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत (Film Director Nishikant Kamat) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 17 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उनका निधन हो गया है। सोमवार शाम यानी 17 अगस्त को उन्होंने हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इस बात की पुष्टि निशिकांत के दोस्त और एक्टर रितेश देशमुख (Actor Ritesh Deshmukh) ने ट्विटर पर की। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त निशिकांत कामत। आपकी आत्मा को शांति मिले।”

50 साल के निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस (liver cirrhosis) नामक बीमारी से पीड़ित थे। इसी बीमारी के चलते उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल (AIG HOSPITAL) में भर्ती कराया गया था। कामत ने पीलिया और पेट दर्द की शिकायत बताईथी जिसके बाद जांच डॉक्टरों ने जांच की और उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज के साथ कुछ और इंफेक्शन्स के बारे में पता चला था। बता दें कि 13 अगस्त को अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक स्टेटमेंट (Official statement) में उन्हें खतरे से बाहर बताया गया था। हालांकि, वे उस वक्त भी ICU में ही डॉक्टर्स की निगरानी में थे। सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर अस्पताल ने उनके निधन की खबर दी।

घंटों पहले ही उड़ गई थी मौत की अफवाह 

निशिकांत की मौत कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह उड़ गई थी। ये तब हुआ जब फिल्ममेकर मिलाप झावेरी ने एक ट्वीट कर उनकी मौत की खबर दी, और ये खबर तेजी से वायरल हो गई। हांलाकि 12 मिनट बाद उन्होंने अपने ट्वीट पर सफाई दी और लिखा, “अभी-अभी निशिकांत के साथ मौजूद एक शख्स से बात हुई। उन्होंने बताया कि अभी उनका निधन नहीं हुआ है। हालांकि, उनकी हालत गंभीर है और वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।”

बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि

निशिकांत कामत के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट के जरिये श्रद्धांजली दी।

परेश रावल ने लिखा, “मुंबई मेरी जान बनाने वाले मरे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक निशिकांत कामत ने आज हैदराबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस तरह की सार्थक फिल्मों और यादों के लिए शुक्रिया। ओम शांति।”

अजय देवगन ने लिखा है, “निशिकांत के साथ मेरी इक्वेशन दृश्यम तक सीमित नहीं थी, जो कि उन्होंने तब्बू और मेरे साथ डायरेक्ट की थी। यह ऐसा एसोसिएशन था, जो मुझे हमेशा प्यारा रहा। वे ब्राइट थे और हमेशा स्माइल करते रहते थे। बहुत जल्दी चले गए।

परेश रावल, अजय देवगन समेत कई और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने डायरेक्टर निशिकांत को उनके शानदार काम को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

डायरेक्टर के साथ एक्टर भी कमाल के थे कामत

निशिकांत ने 2005 में मराठी फिल्म ‘डोंबिवली फास्ट’ से डायरेक्शन में एंट्री की थी।  उस साल की ये फिल्म सबसे बड़ी हिट मराठी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

कामत को 2015 में आई फिल्म दृश्यम से शोहरत मिली और रातो रात वो सबके चहते डायरेक्टर बन गए।  निशिकांत बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही वे शानदार अभिनेता भी थे और उन्होंने कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की थी। उन्होंने फिल्म हाथ आने दे, सतच्या आत घरात(मराठी), 404 एरर नॉट फाउंड, रॉकी हैंडसम, फुगे, डैडी, जुली-2, भावेश जोशी जैसी फिल्मों में  अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। निशिकांत कामत का यूं महज 50 साल की उम्र में दुनिया से चले जाना सिने जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *