Bihar Election Update: नीतीश से मिले मांझी, गठबंधन की तैयारी!

बिहार Bihar। बिहार चुनाव में महागठबंधन (Great Alliance) को एक और बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) ने गुरुवार की दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस भेंट से अटकलें लगाई जा रही हैं कि मांझी जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। उनके अनुसार 30 अगस्त तक वह अपनी स्थिति साफ करेंगे।

बैठक खत्म होने के बाद मांझी ने मीडिया में यह बयान दिया कि इस मुलाकात में कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है। वह अपने इलाके के क्षेत्रीय मुद्दों पर सीएम से बात करने गए थे। पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा कि 30 अगस्त तक वह अपनी स्थिति साफ करेंगे।

आपको बता दें कि मांझी के जेडीयू में शामिल होने से नीतीश कुमार और बीजेपी को बड़ी राहत मिल सकती है। वहीं आरजेडी को बड़ा झटका लगने वाला है। इस बात का अफसोस महागठबंधन से जुड़े नेताओं को हो रहा है। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा है पहले ही कहा था कि मांझी का महागठबंधन से जाना दुखद है।

सूत्रों के अनुसार जेडीयू 9 से 12 सीटों पर हम को चुनाव लड़ाने के लिए तैयार है। जबकि जीतन राम मांझी 15 सीटों पर अड़े हुए हैं। बता दें कि इन सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ना चाह रही है। इसी कारण से जीतन राम मांझी की स्थिति साफ नहीं हो पाई है।इसके अलावा जानकारी यह भी है कि मांझी असदुद्दीन ओवैसी, पप्पू यादव और यशवंत सिन्हा से भी संपर्क में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *