Appointed new IAF chief: एअर मार्शल वीआर चौधरी को मिली वायुसेना प्रमुख की कमान

Appointed new IAF chief

Appointed new IAF chief: एअर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal VR Choudhary ) नए वायुसेना प्रमुख नियुक्त किये गए 30 सितंबर को वर्तमान प्रमुख आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभालेंगे। रक्षा मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, सरकार फिलहाल वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे।

ये भी पढ़ें-
Assembly Election 2022 Updates: कांग्रेस की उन्मीदों पर फिरा पानी, 2 द्रमुक उम्मीदवारों ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए भरा नामांकन

Appointed new IAF chief

Appointed new IAF chief: वर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की जगह लेंगे एयर मार्शल वीआर चौधरी

केंद्र सरकार ने एयर मार्शल चौधरी को देश का अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला कर लिया है। 29 दिसंबर, 1982 को फाइटर पायलट के रूप में वायुसेना में अपने करियर की शुरुआत करने वाले एयर मार्शल चौधरी वर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की जगह लेंगे। एयर चीफ मार्शल भदौरिया 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं

Appointed new IAF chief: कई पुरस्करों से सम्मानित किए जा चुके हैं एयर मार्शल वीआर चौधरी

बता दें कि नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व छात्र एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर 29 दिसंबर 1982 में शामिल किया गया था। चौधरी अब तक कई मुख्य पदों का कार्यभार संभाल चुके हैं। एयर मार्शल चौधरी को परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम) और वायु मेडल (वीएम) समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *