गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला-J&K से बुलाई जाएंगी अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां

बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय(MINISTRY OF HOME AFFAIRS) ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में बड़ा फैसला लिया है।  गृह मंत्रालय ने यहां से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के बाद इस हफ्ते तक जम्मू-कश्मीर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कुल 40 कंपनियां और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 20-20 कंपनियां वापस लौट जाएंगी।बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।  कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से पहले 30 हजार अतिरिक्त सीआरपीएफ जवानों की तैनाती के साथ बीएसएफ, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को भी सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था।

गृह मंत्रालय ने जम्मू व कश्मीर में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों, सीआरपीएफ और खुफिया विभाग के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है। बैठक के बाद 100 कंपनियों को वापस बुलाने का फैसला लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर आजादी के बाद से ही संवेदनशील राज्य रहा है। यहां अक्सर हिंसा की खबरें सामने आती रही हैं। पिछले साल जब अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया गया था तब से ही यहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। हालांकि केंद्र सरकार समय समय पर हालातों की समीक्षा करती है और यह तय करती है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है अथवा नहीं। साथ ही यह भी फैसला लिया जाता है कि किसी राज्य विशेष में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया जाए अथवा नहीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *