दिसंबर 2023 में G-20 की मेज़बानी करेगा भारत

भारत अगले वर्ष 9 और 10 सितंबर को जी-20 के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन अगले वर्ष नई दिल्ली में होगा। इससे पहले मिली सूचना के आधार पर यह आयोजन कश्मीर में होने का क़यास किया जा रहा था।

भारत विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत जी20 समूह की अपनी अध्यक्षता में अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन करेगा। इसके अंतर्गत देश तक़रीबन 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी करेगा। मंत्रालय के मुताबिक़ भारत पहली दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक साल के लिए जी-20 के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेगा। भारत अगले वर्ष 9 और 10 सितंबर को जी-20 के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।मंत्रालय के अनुसार जी20 को लेकर इसकी प्राथमिकताएं तय करने की प्रक्रिया चालू है। वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 85, अंतरराष्ट्रीय व्यापार का 75 और विश्व जनसंख्या का दो-तिहाई हिस्सा सामूहिक रूप से इन जी20 देशों से मिलकर बना है। ऐसे में समावेशी, न्यायसंगत और सतत विकास, लाइफ जिसमे पर्यावरण के लिए जीवन शैली तथा महिला सशक्तीकरण के अलावा डिजिटल बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य एवं कृषि से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी-सक्षम विकास पर वार्ता चल रही है। साथ ही प्रमुख क्षेत्रों में शिक्षा, संस्कृति एवं पर्यटन, जलवायु वित्तपोषण, वैश्विक खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *