रेल मंत्रालय की ओर से यात्रियों को बड़ी राहत, चलेंगी 392 त्योहार स्पेशल ट्रेनें

कोरोना महामारी के कारण दुनिया के इतिहास में पहली बार ट्रेनों के आवागमन को रोका गया। अभी भी जब अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो गई है तो कुछ ही ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। अब त्योहार का दौर शुरू हो रहा है ऐसे में यात्रियों का आवागमन भी बढ़ेगा। जिसको देखकर रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेल मंत्रालय की ओर से 392 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

रेल मंत्रालय ने 196 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू करने की परमिशन दे दी है। यह 196 जोड़ी ट्रेन का मतलब है अप और डाउन दोनों रूट पर इनका संचालन होगा। इससे बाहर रहने वाले लोगों को अपने घर जाने और दोबारा घर से प्रदेश लौटने में मदद मिलेगी। इन ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा जोकि 30 नवंबर का जारी रहेगा।

महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद जब ट्रेनों को दोबारा पटरी पर उतारा गया तो कुछ नहीं ट्रेनों को शुरू करने की स्वीकृति दी। जिसमें राजधानी, दुरंतो और कुछ सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल थी। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में खास बात यह होगी कि इनमें से कुछ रोजाना चलने वाली, तो कुछ हफ्ते में 4 दिन और 1 दिन भी जाने और आने वाली शामिल होंगी।

जाहिर है कि रेल मंत्रालय के इस फैसले से देश की आधी आबादी को लाभ पहुंचेगा। हालांकि इन ट्रेनों में सफर करने के लिए त्योहार विशेष ट्रेनों एक किराए जितना ही व्यय करना होगा। महामारी या त्योहारों को लेकर कोई अन्य किराया नहीं वसूला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *